भोजपुरी और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा अकसर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज चर्चा का टॉपिक बनी हुई हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस सब्जी मार्केट में सब्जी बेचती दिख रही हैं.
हर्षिका पूनाचा की तस्वीरों को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. हर किसी के मन में उन्हें लेकर बहुत से सवाल उठ रहे हैं.
पर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. एक्ट्रेस एकदम ठीक हैं और वायरल फोटोज में वो अपनी फिल्म 'कसीना सारा' का प्रमोशन कर रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, आज मैंने मार्केट में खूब सब्जियां बेचीं. 'कसीना सारा' किसानों की कहानी बताती है. हम एक खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं.
एक्ट्रेस लिखती हैं, किसानों को बचाओ और ऑर्गेनिक सब्जियों का इस्तेमाल करें. पर कैसे? इसे जानने के लिए 'कसीना सारा' देखें.
हर्षिका पूनाचा की 'कसीना सारा' 3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसे फैंस का बेइंतिहा प्यार मिल रहा है.
हर्षिका पूनाचा की फिल्म समाज में किसानों को लेकर एक गंभीर मैसेज दे रही है. उम्मीद है कि वो आगे भी इस तरह की फिल्म के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करती रहेंगी.
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत पवन सिंह की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' संग की थी. इसके बाद वो साउथ और भोजपुरी दोनों ही इंडस्ट्री की स्टार बन गईं.