ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टर और एक्ट्रेसेस को कई बार दूल्हा-दुल्हन बनते देखा जाता है. कई बार स्टार्स रील लाइफ में इतने बार शादी रचाते हैं कि रिकॉर्ड टूट जाता है. ऐसा ही रिकॉर्ड भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने भी बनाया है.
एक्ट्रेस ने 25 बार रचाई शादी
पवन सिंह और अरविंद अकेला कल्लू जैसे स्टार्स के साथ काम करने वाली चांदनी रील लाइफ में 25 बार दुल्हन बन चुकी हैं.
29 साल की उम्र में उन्होंने इतनी बार दुल्हन का जोड़ा पहना कि इससे वो खुद सरप्राइज थीं.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि रियल लाइफ में वो कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से काफी प्रेरित हैं.
सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु जैसी फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस चांदनी की फेवरेट हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस का कहना है कि ये सभी बॉलीवुड डीवा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. इसलिए वो उनसे काफी इंस्पायर हैं.
चांदनी का कहना है कि सुष्मिता-मलाइका जैसी एक्ट्रेसेस की वजह से ही उन्हें फिट रहने का मोटिवेशन मिलता है.
चांदनी ने कम उम्र में इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के साथ काम करके अपनी बड़ी पहचान बना ली है.
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज-वीडियोज के जरिए फैंस को लाइफ की अपडेट देती रहती हैं.