हर दिन आप भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प खबरें सुनते होंगे. आज आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 25 बार दुल्हन बनकर रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस चांदनी सिंह की, जो महज 29 साल की उम्र में 25 बार शादी रचा चुकी हैं.
चांदनी सिंह के बारे में सुनकर अगर आप भी शॉक हो गए हैं, तो परेशान मत होइए. चांदनी सिंह रियल नहीं, बल्कि रील लाइफ में 25 बार दुल्हन बनी हैं.
एक्ट्रेस इन दिनों 'मेहंदी के रंग पिया के संग' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और उन्होंने सेट से दुल्हन के जोड़े में फोटोज भी शेयर की हैं.
दुल्हन के रूप में चांदनी बेहद प्यारी लग रही हैं, उनसे निगाहें हटाना मुश्किल हो रहा है.
एक इंटरव्यू में चांदनी सिंह ने खुलासा किया कि रील लाइफ में अब तक वो 25 बार दुल्हन बन चुकी हैं.
कम उम्र में ही चांदनी, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू और अंकुश राजा जैसे भोजपुरी स्टार्स के साथ काम करके अपनी पहचान बना चुकी हैं.
चांदनी सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेसेज सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु से काफी इंस्पायर हैं.
एक्ट्रेस का कहना है कि सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु तीनों ही एक्ट्रेस की फिटनेस उन्हें फिट रहने के लिए मोटिवेट करती है.