(Source: Instagram) 3 Feb, 2023

दूसरी पत्नी का दिल तोड़ एक्टर ने रचाई तीसरी शादी? फैंस हुए हैरान

एक्टर ने रचाई तीसरी शादी 

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर यश कुमार ने तीसरी शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर यश कुमार की वेडिंग फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ रक्षा गुप्ता दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह से तलाक लेने के बाद यश कुमार ने निधि झा से शादी करके नई शुरुआत की थी. वहीं अब उनकी वेडिंग पिक्चर ने फैंस को हैरान कर दिया है. 

अगर आप यश कुमार और रक्षा गुप्ता की तस्वीर देख कर चौंक गए हैं, तो थोड़ा रुकिए यश कुमार ने सच में निधि झा का दिल नहीं तोड़ा है. 

यश कुमार और रक्षा गुप्ता की वायरल वेडिंग पिक्चर उनके फिल्म के सेट की है. 

असल में रक्षा गुप्ता और यश कुमार की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘7 वचन’ में साथ नजर आने वाली है. 

रक्षा गुप्ता ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कितनी प्यारी फोटो है. 

वहीं यश कुमार ने भी फोटो पर हार्ट बनाकर अपनी खुशी जताई है. 

रक्षा गुप्ता भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने कम समय में लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है. 

वहीं यश कुमार के काम से दुनिया वाकिफ है, जिन्हें रक्षा गुप्ता के साथ  ‘7 वचन’ में देखना दिलचस्प होने वाला है.