11 Jan 2023
दुबली-पतली दिखने वाली आम्रपाली का बढ़ा वजन, सालों में कितना बदला लुक?
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं. अपने किलर लुक्स और दमदार एक्टिंग की वजह से वे छाई हुई हैं.
मगर बीते सालों में एक्ट्रेस का लुक जबरदस्त तरीके से बदला है. पहले वे स्लिम थीं.
बीते सालों में आम्रपाली दुबे का काफी वजन बढ़ा है. उनकी पहले और अब की तस्वीरें देखने पर फर्क साफ नजर आता है.
एक्ट्रेस ने 2009 में सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छावों में' से करियर शुरू किया था. तब वे काफी स्लिम थीं.
कई शोज में काम करने के बाद आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में एंट्री मारी और वहीं की होकर रह गईं.
आम्रपाली वैसे अपने बढ़े वजन को कंट्रोल में रखने के लिए वर्कआउट और डाइट का सहारा लेती हैं. वे फिट रहना चाहती हैं.
पैनडेमिक के वक्त आम्रपाली ने वर्कआउट और डाइटिंग करना बंद कर दिया था. इसका नतीजा हुआ कि उनका वजन बढ़ा.
हालात नॉर्मल होने के बाद आम्रपाली ने फिर से शेप में आने की कोशिश की. पर वे पहले जैसी एकदम स्लिम नहीं हो पाई हैं.
आम्रपाली को फैंस उनके बढ़े वजन में भी पसंद करते हैं. उनकी स्माइल और खूबसूरती पर फैंस दिल हारते हैं.
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू