29 Jan, 2023 (PC: Amrapali Dubey Instagram)

10वीं फेल से आम्रपाली दुबे ने की शादी! फिर क्यों किया हंगामा? 

चर्चा नें आम्रपाली दुबे की शादी

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram


चर्चा है कि आम्रपाली ने 10वीं फेल शख्स से शादी रचाई है. ग्रेजुएट होकर आम्रपाली ने 10वीं फेल से शादी क्यों की आइए जानते हैं. 


कंफ्यूज मत होइए. आम्रपाली दुबे ने असल जिंदगी में नहीं, बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म में शादी रचाई है. 

 आम्रपाली दुबे और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘शादी मुबारक’  जल्द ही सिनेमाघरों में लगने वाली है. 

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में कल्लू 10वीं फेल शख्स के रोल में दिखेंगे और आम्रपाली दुबे एक ग्रेजुएट जिला टॉपर की भूमिका निभाएंगी. 

10वीं फेल होने की वजह से कल्लू की शादी नहीं होती है. लेकिन फिर उनकी मुलाकात आम्रपाली दुबे से होती है. 

दोनों की शादी की बात चलती है और फिर आम्रपाली और कल्लू की शादी हो जाती है. 

लेकिन जब आम्रपाली को पता चलता है कि कल्लू 10वीं फेल हैं तो वो रिश्ता तोड़ देती हैं. लेकिन सिंदूर की लाज भी रखती हैं.

 'शादी मुबारक' फिल्म के ट्रेलर में पढ़ाई लिखाई का महत्व और रिश्ते की अहमियत बताई गई है. 

आम्रपाली दुबे की फिल्म में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भरपूर देखने को मिलेगी.