पति निरहुआ को सेल में
बेचने निकलीं आम्रपाली,
क्या है मामला?
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा लवर्स की सबसे फेवरेट जोड़ियों में शुमार है.
माना जाता है कि आम्रपाली ने इसी वजह से आजतक शादी नहीं की है, क्योंकि वो शादीशुदा निरहुआ को दिल दे बैठी हैं.
आम्रपाली निरहुआ के सपोर्ट में हमेशा खड़ी नजर आई हैं, चाहे वो राजनीतिक मंच ही क्यों ना हो.
फिर ऐसा अचानक क्या हुआ कि आम्रपाली निरहुआ को बेचने सेल में बेचने निकल पड़ी हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस की निरहुआ संग फिल्म आ रही हैं- मेरे हसबैंड की शादी है.
इस फिल्म में निरहुआ आम्रपाली के पति बने हैं, लेकिन उनका दिल एक दूसरी औरत पर आ गया है.
अब आम्रपाली ने ठान ली है कि वो अपने पति की शादी उनके प्यार से करा कर रहेंगी.
इस फिल्म में आम्रपाली की सौतन का रोल काजल राघवानी निभा रही हैं.
आम्रपाली ने निरहुआ के साथ फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- हसबैंड ऑन सेल. इस पर काजल ने भी हाहाहा का कमेंट किया है.