15th December 2022 Source - Instagram

कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच आम्रपाली ने मटकाई कमर, मचा तहलका 

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अयोध्या में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. 


शूटिंग के बीच समय निकाल कर आम्रपाली को झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज जाने का मौका मिला. 


 कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर आम्रपाली ने स्टेज पर पतली कमरिया गाने पर जमकर डांस किया. 


स्टेज पर आम्रपाली को बेपरवाह थिरकते देख स्टूडेंट्स खुशी से झूमते दिखाई दिए. 


फैंस की दीवानगी देख कर आम्रपाली के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दी. 


एक्ट्रेस को देख कर पता चल रहा है कि वो कॉलेज पहुंचकर कितनी खुश हैं. 


इसके लिये उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रदीप पांडे चिंटू का शुक्रिया भी अदा किया है. 


आम्रपाली आयोध्या में विवाह 3 की शूटिंग कर रही हैं. 


फैंस को भोजपुरी क्वीन का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.