18 Feb 2024
Credit: Credit Name
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविनज शो 'रहना है तेरे पलकों की छावं में' से की थी.
डेब्यू शो में उनके अपोजिट शोएब इब्राहिम थे. टीवी शो के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और निरहुआ के साथ 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से फिल्म डेब्यू किया.
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग साबित की और आज वो कामयाबी की बुलंदियों पर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा की महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो एक फिल्म के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
फिल्मों के अलावा वो एक शो से लगभग 3-4 लाख रुपये फीस लेती हैं. इंस्टाग्राम से भी वो अच्छा-खासा कमा लेती हैं.
मेहनत की कमाई से वो BMW, Range Rover और Toyota Fortuner जैसी लग्जरी कई कार खरीद चुकी हैं. यहीं नहीं मुंबई में रहने के लिए उनके पास करोड़ों का आलीशान घर भी है.
आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपने पैसों से क्वीन जैसी लाइफ जीती हैं. भोजपुरी स्टार की कुल नेटवर्थ तकरीबन 25 करोड़ रुपये के आस-पास है.
हाल ही में वो निरहुआ के साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. जहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मजाक-मजाक में निरहुआ से कहा कि तुमने हमारी बहन (आम्रपाली) से शादी कर ली है. तब से वो अपनी सीक्रेट मैरिज को लेकर भी चर्चा में हैं.