आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में जगह बनाई है.
आम्रपाली ने अपनी मेहनत से लोगों के दिलों में ये जगह बनाई है.
आम्रपाली की दीवानगी का नशा फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है.
यही वजह है कि उनकी हर फिल्म और गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं.
कभी डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली आम्रपाली आज भोजपुरी इंटस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं.
आम्रपाली ने एक्टिंग की शुरुआत टीवी से की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.
साल 2014 में उन्होंने निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी फिल्मों की शुरुआत की थी.
रिपोर्ट्स की माने तो आम्रपाली एक फिल्म के लिए करीब 8 से 10 लाख रुपये तक फीस चार्ज करती हैं.
फिल्मों के अलावा ऐड फिल्म, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए भी खूब कमाई करती हैं.
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे गाड़ियों की भी बहुत शौकिन हैं, उनके पास एक अच्छा-खासा कार कलेक्शन है.
आम्रपाली के पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं.
आम्रपाली के पास एक आलीशान फ्लैट भी है, जिसे उन्होंने जनवरी 2019 में खरीदा था.
रिपोर्ट्स: आम्रपाली दुबे की कुल संपत्ति यानि नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 30 करोड़ के आस-पास है.
इसलिए शायद से कहना गलत नहीं होगा कि आम्रपाली एक राजकुमारी की तरह लग्जुरियस लाइफ जीती हैं.