आम्रपाली दुबे का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है.
एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में अपनी ख़ास पहचान बनाई है.
आम्रपाली दुबे के फोटोज और वीडियोज आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.
इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में आम्रपाली कह रही हैं- केहू तोहरा के टोक दी त होकर काम तमाम बा...केहू तोहरा के टोक दी त होकर काम तमाम बा.
वह आगे कहती हैं- त बिंदास होकर घूमअ ए हमार राजा जी, तोहरे करेजा के यूपी बिहार में नाम बा.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों के अलावा सात फेरे, मेरा नाम करेगी रोशन, रहना है तेरी पलकों की छांव में जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
हालांकि आम्रपाली को असली पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री में मिली है.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे जल्द ही निरहुआ संग अपकमिंग फिल्म 'आई मिलन की रात' में नजर आने वाली हैं.