'पति' को Sale पर क्यों 'बेच' रहीं आम्रपाली दुबे? 

9 Oct 2022

आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं. वे फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 

आम्रपाली ने अब निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ खास फोटो शेयर की है. 

निरहुआ फोटो में बाइक चलाते दिख रहे हैं और आम्रपाली पीछे की सीट पर बैठी हुई हैं. 

आम्रपाली दुबे साड़ी पहने दिख रही हैं. माथे पर बिंदी-मांग में सिंदूर लगाए वो कमाल लग रही हैं. 

 दिनेश लाल तस्वीर में कहीं खोए हुए लग रहे हैं, जबिक आम्रपाली कैमरे में देखकर पोज दे रही हैं. 

आम्रपाली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'Husband on sale'.

 फोटो दोनों की किसी फिल्म की शूटिंग का है, जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

 आम्रपाली और निरहुआ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.