आम्रपाली दुबे को आया गुस्सा, शेयर किया वीडियो, मच गया बवाल

25 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर अकसर ही मजेदार रील्स शेयर करके फैंस को खुश करती रहती हैं. 

आम्रपाली को आया गुस्सा 

गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर नई रील शेयर की और बस फिर क्या था हर तरफ उनकी बातें होने लगीं. 

आम्रपाली ने नई इंस्टाग्राम रील पवन सिंह के गाने राजाजी के दिलवा पर बनाई है. 

रील्स में उन्हें गाने पर मजेदार लिपसिंकिंग करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन भी काफी मजेदार हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ओहो बहुत गुस्सा करती हो. 

आम्रपाली का वीडियो देखने के बाद फैंस कमेंट में अपने दिल की बात कह बिना नहीं रह सके. एक फैन कहा- दीदी वीडियो देखने के बाद आपका रियल गुस्सा याद आ गया. 

दूसरे फैन ने लिखा- आपके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. कई फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर उन पर प्यार भी लुटा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात  करें, तो हाल ही में उनका गाना गोदनवा रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. एक दिन में गाने ने एक मिलियन व्यूज जुटा लिए हैं.