जब बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं आम्रपाली दुबे, बढ़ाया टेम्परेचर
लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब आम्रपाली ने बिकिनी में शूट कर फैंस का दिल लूट लिया था.
आम्रपाली ने फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के लिए बिकिनी सीन शुट किया था.
इस फिल्म से निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भी जबरदस्त हिट हुई थी.
एक्ट्रेस का ये सीन फैंस को आज तक याद है, जो अक्सर वायरल होता रहता है.
आम्रपाली दुबे इस सीन में स्वीमिंग पूल से बिकिनी पहनकर निकलती दिख रही हैं.
आम्रपाली को बढ़े वजन के लिए काफी ट्रोल किया जाता है, बावजूद इसके वो हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको भी आम्रपाली का ये अवतार काफी सिजलिंग लगा ना?