खेत में घास काट रही एक्ट्रेस, चलाया रिक्शा, पिता ने कर दी पिटाई, जानें क्यों?

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों कभी ई-रिक्शा चला रही हैं, तो कभी खेत में घास काटती दिख रही हैं. 

अक्षरा सिंह का अलग अंदाज

उनका अंदाज फैंस को जमकर पसंद भी आ रहा है. लेकिन ना जाने क्यों एक्ट्रेस के पिता ने उनकी पिटाई कर दी है. 

अरे भई, चिंता मत कीजिए ऐसा सही में नहीं हुआ है. ये तो एक्ट्रेस के फनी रील्स की कहानी है, जो लोगों को अपना कायल बना रहे हैं. 

अक्षरा का जिंदगी जीने का ये मजेदार अंदाज फैंस को इतना लुभा रहा है कि हर कोई बस रील्स की डिमांड ही करे जा रहा है. इसलिए वो अपने अलग-अलग अंदाज से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं.

अक्षरा ने खेत में जाकर एक महिला किसान से घास काटना तक सीख लिया. उन्होंने अपनी रीजनल भाषा में उससे बात की और कटार लेकर भैंसों के खाने के लिए घास काटी.

अक्षरा ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा- आज शूटिंग के दौरान कुछ नया सीखने को मिला, जिसको कटनी कहते हैं. मुझे बहुत मजा आया, आप लोगों के बीच रहके. आप लोगों से मिलकर और नई चीजें सीखकर.

इतना ही नहीं इसके बाद अक्षरा ई-रिक्शा तक चलाने लगीं. वो भी बिना चाभी लगाए. सेट के लोग उनके ई-रिक्शा को धक्का मार रहे थे. ये वीडियो पोस्ट कर अक्षरा ने लिखा- चलोगे मेरे टोटो में घूमने,

इससे बाद अक्षरा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां वो अपने पापा से पढ़ाई के नाम पर पिटाई खाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के ये रील्स खूब वायरल हो रहे हैं.

एक्ट्रेस के ये रील्स खूब वायरल होते हैं, वहीं फैंस इन्हें देखने की खूब डिमांड करते हैं. वर्कफ्रंट पर अक्षरा आजकल अपने बोलबम एल्बम के लिए खूब चर्चा में हैं.