भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह आजकल शिव भक्ति के रंग में रंगी हैं. वे केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचीं.
केदारनाथ गईं अक्षरा सिंह
बाबा केदार के धाम में माथा टेकने से पहले अक्षरा सिंह ने हरिद्वार में गंगा में जाकर स्नान किया. इसका वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
वीडियो में वो सफेद सूट पहने गंगा मैय्या की भक्ति में लीन हैं. गंगा में डुबकी लगाते हुए वो नजर आ रही हैं.
वो सूरज को जल चढ़ाती हैं. पोस्ट में अक्षरा सिंह ने लिखा- हर हर गंगे. गंगा स्नान कर अक्षरा खुद को सौभाग्यशाली मान रही हैं.
एक्ट्रेस का ये वीडियो देखकर जहां फैंस उनके भक्ति भाव की तारीफ कर रहे हैं. वहीं ट्रोल्स मजे लेने से पीछे नहीं हटे.
एक यूजर ने लिखा- सारा मेकअप उतर गया आंटी का. दूसरे का कहना है- पवन सिंह के साथ जातीं तो दोनों के पाप साथ में खत्म होते.
शख्स ने लिखा- पवन सिंह के लिए भी पांच डुबकी लगा लो. यूजर ने कहा-हर हर गंगे नाम की पवन सिंह की फिल्म आ रही है. आप जरूर देखना.
एक्ट्रेस का कभी भोजपुरी स्टार पवन सिंह संग रिलेशन था. दोनों का बुरे नोट पर ब्रेकअप हुआ था.
अक्षरा के हर पोस्ट पर फैंस पवन सिंह का नाम लिखकर मजे लेते हैं. दोनों भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार हैं.