भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह का अंदाज बदल गया है. अक्सर स्टाइलिश कपड़ों में दिखने वाली एक्ट्रेस अब गांव जा पहुंची हैं.
अक्षरा गांव जाकर फुल देसी लाइफ जी रही हैं. उन्हें सूट सलवार पहने, गलियों में घूमते देखा जा सकता है.
अक्षरा ने इस दौरान ब्लू सूट पहना है, इसके साथ बेज कलर का दुपट्टा लिया है. वहीं बालों को लॉन्ग ब्रेड्स में बांधा हुआ है.
Pic Credit: Getty Imagesनदिया के पार गाने पर झूमती एक्ट्रेस, हैंडपंप चलाकर पानी भर रही हैं. वहीं अपने हाथों में भरकर अठखेलियां कर रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअक्षरा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- अपनी जड़ों से जुड़े रहें, आप फिर गिरने से नहीं डरेंगे.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं कैप्शन में लिखा- दुनिया की तेजी में धीरे-धीरे जो हम अपनी जड़ों को भूलते जा रहे हैं, भावनाओं से दूर होतो जा रहे हैं. वो हमें खोखला कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअक्षरा के इस अंदाज के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. कई लोगों को उन्हें देखकर उनकी मां की याद आ रही है.
यूजर्स ने लिखा- आप बिल्कुल अपनी मां जैसी लग रही हो. वैसा ही सूट, वैसा ही स्टाइल, बेहद खूबसूरत.
वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर दिया. लिखा- हां जड़ों से जुड़े रहो, सिर्फ वीडियो बनाने के लिए. वो पानी पी भी लो.
Pic Credit: Getty Images