12 April 2023 PC: Instagram

गांव की लाइफ जी रही एक्ट्रेस-चलाया हैंडपंप, ट्रोल्स बोले- सिर्फ वीडियो के लिए

एक्ट्रेस पहुंची गांव

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह का अंदाज बदल गया है. अक्सर स्टाइलिश कपड़ों में दिखने वाली एक्ट्रेस अब गांव जा पहुंची हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अक्षरा गांव जाकर फुल देसी लाइफ जी रही हैं. उन्हें सूट सलवार पहने, गलियों में घूमते देखा जा सकता है. 

Pic Credit: Getty Images

अक्षरा ने इस दौरान ब्लू सूट पहना है, इसके साथ बेज कलर का दुपट्टा लिया है. वहीं बालों को लॉन्ग ब्रेड्स में बांधा हुआ है. 

Pic Credit: Getty Images

नदिया के पार गाने पर झूमती एक्ट्रेस, हैंडपंप चलाकर पानी भर रही हैं. वहीं अपने हाथों में भरकर अठखेलियां कर रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अक्षरा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- अपनी जड़ों से जुड़े रहें, आप फिर गिरने से नहीं डरेंगे. 

Pic Credit: Getty Images

वहीं कैप्शन में लिखा- दुनिया की तेजी में धीरे-धीरे जो हम अपनी जड़ों को भूलते जा रहे हैं, भावनाओं से दूर होतो जा रहे हैं. वो हमें खोखला कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अक्षरा के इस अंदाज के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. कई लोगों को उन्हें देखकर उनकी मां की याद आ रही है. 

Pic Credit: Getty Images

यूजर्स ने लिखा- आप बिल्कुल अपनी मां जैसी लग रही हो. वैसा ही सूट, वैसा ही स्टाइल, बेहद खूबसूरत. 

Pic Credit: Getty Images

वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर दिया. लिखा- हां जड़ों से जुड़े रहो, सिर्फ वीडियो बनाने के लिए. वो पानी पी भी लो. 

Pic Credit: Getty Images