04 July 2025
Credit: @singhakshara
भोजपुरी इंडस्ट्री की 'क्वीन' अक्षरा सिंह अक्सर अपने बेबाक अंदाज के कारण चर्चा में रही हैं. उन्होंने कई बार खुलकर अपनी बात लोगों के सामने रखी है.
अब अक्षरा ने दोबारा एक ऐसी बात का जिक्र किया है जिसपर कई लोगों की नजर गई है. एक्ट्रेस ने जेंडर भेदभाव पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें वो मेल ईगो पर बात करती हैं.
अक्षरा का कहना है कि गलती किसी की हो, चुप्पी हमेशा लड़कियों को ही साधनी पड़ती है क्योंकि लॉजिक नहीं, जेंडर चलता है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी ये बात सच्ची है.
अक्षरा लिखती हैं, 'जब वो चुप हो जाए तो समझ जाओ तुम गलत हो और जब तुम चुप हो जाओ, तब भी तुम ही गलत हो, क्योंकि लॉजिक नहीं, जेंडर चलता है. मेल ईगो मेल ईगो.'
'बित्ता भर से लेकर सत्तर तक, जहां जाओ वहां पाओ. भातिं-भांति के ईगो कोई माने ना माने पर ये फैक्ट है.' अक्षरा ने अपने इस पोस्ट में आखिर किसपर निशाना साधा है, ये तो वो ही जानती हैं.
अक्षरा की डेटिंग लाइफ के भी बड़े चर्चे रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने पवन सिंह को डेट करने पर बात भी की थी. एक्ट्रेस ने भोजपुरी स्टार को लेकर काफी कुछ कहा था.
बात करें अक्षरा के प्रोजेक्ट्स की, तो वो फिल्म 'रुद्र-शक्ति' में एक्टर विक्रांत सिंह के साथ नजर आएंगी जिसका ट्रेलर कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ है. उनकी फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.