भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को उनके बेबाक अंदाज के लिए काफी पसंद किया जाता है.
Pic credit: singhakshara instagramअक्षरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं.
credit: singhakshara instagramफोटोज में अक्षरा विक्ट्री साइन दिखाते नजर आ रही हैं.
Pic credit: singhakshara instagramअक्षरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये वक्त है साहब, बदलता जरूर है.
Pic credit: singhakshara instagramदरअसल. अक्षरा सिंह बॉलीवुड रैपर बादशाह हिट सॉन्ग 'पानी पानी' का भोजपुरी वर्जन में नजर आई हैं. जिसकी वजह से वह बेहद खुश हैं.
अक्षरा का फैशन सेंस कमाल का है. इसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम फोटोज हैं.
अक्षरा उन अदाकाराओं में से एक हैं. जो न सिर्फ अभिनय से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं.
अक्षरा सिंह इससे पहले बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई थीं.
इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’की शूटिंग में बिजी हैं.