पवन सिंह पर भड़कीं अक्षरा, ब्रेकअप के बाद बातचीत बंद, बोलीं- थूककर नहीं चाटती

8 APR

Credit: Instagram

एक वक्त था जब भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और पवन सिंह डेट कर रहे थे. लेकिन उनका ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.

अक्षरा का दो टूक जवाब

अचानक पवन सिंह ने किसी और से शादी कर ली. रिश्ता टूटने के बाद अक्षरा सिंह दर्द में रहीं. काफी कोशिशों के बाद वो इस रिश्ते से मूव ऑन कर पाईं.

पवन-अक्षरा के बीच आज तल्ख रिश्ते हैं. वे एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक इंटरव्यू में पवन ने कहा था कि अक्षरा उनकी वजह से गाना गा रही हैं.

पॉडकास्ट 'का हाल बा?' में एक्ट्रेस ने कहा- कोई बात नहीं, अगर ये बोलकर उन्हें खुशी मिलती है तो कहने दो.

अक्षरा से पूछा गया अगर कभी वे दोनों मिले, तो उनके बीच नॉर्मल बातचीत होगी या नहीं? इसका उन्होंने दो टूक जवाब दिया.

वो कहती हैं- अक्षरा सिंह नाम है. एक बार थूक दिया तो वहां चाट नहीं सकती. पलट कर नहीं देख सकती. ये मेरा जीवन जीने का अंदाज है.

जहां तक काम की बात है, उसके लिए ईश्वर की कृपा से मैं किसी के सामने झुक नहीं सकती. गलत के आगे मैं झुक ही नहीं सकती.

मरना पसंद करूंगी लेकिन झुकूंगी नहीं. मैं ऐसी ही हूं. इसी मिजाज से जीती हूं. इस वजह से मेरा काम में काफी नुकसान भी होता है.