फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अक्षरा सिंह पर फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन अक्षरा के दिल में कौन है और वो किससे शादी करेंगी? ये हर कोई जानने के लिए बेकरार रहता है.
कब शादी करेंगी अक्षरा सिंह?
UP Tak को दिए इंटरव्यू में अब भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने अपनी शादी पर बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनकी शादी को लेकर अक्सर चर्चा रहती है, वो कब शादी करेंगी?
इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- ये बड़ा ही बोरिंग सवाल हो गया है. लेकिन लोग इस बात को एन्जॉय करते हैं.
'लेकिन उन नौजवानों से पूछिए...उन चाहनेवालों से पूछिए कि क्या मेरा शादी करना उचित है? अगर वो कह देंगे तो मैं कर लूंगी.'
अक्षरा सिंह का पवन सिंह समेत कई एक्टर संग नाम भी जुड़ चुका है. इसपर एक्ट्रेस बोलीं- देखिए जब एक लड़की काम करने आती है, भले ही किसी भी फील्ड में हो तब नाम तो जोड़ा जाता ही है.
'मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती. काम करती हूं, सीधा चलती हूं. बाकी नाम जोड़ने वाली बात पर कहूंगी, लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना.'
अक्षरा से ये भी पूछा गया कि भोजपुरी सिनेमा पर साउथ की फिल्में ज्यादा हावी हो रही हैं, वो इसे कैसे देखती हैं? इसपर अक्षरा बोलीं- बहुत अच्छी बात है.
'जो भी रीजनल फिल्में अगर अच्छा करती हैं, तो उसमें हम सबका नाम होता है. ये अच्छी बात है कि साउथ इंडस्ट्री ग्रो कर रही है.'
हम भी उसी उम्मीद से काम कर रहे हैं कि हम भी एक दिन ग्रो करें और बड़ी-बड़ी फिल्में बनाएं.