(Source: Instagram) 8 Feb, 2023

अक्षरा सिंह को देखकर भाग गया डॉगी, यूजर्स बोले- कर्म करो और वीडियो बनाओ

 डॉगी की मदद करने पर ट्रोल हुईं अक्षरा

 भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अकसर किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में बनी रहती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे लेकर वो ट्रोल हो रही हैं.

 वीडियो में अक्षरा सिंह एक डॉग की मदद करती दिख रही हैं. हालांकि, उस डॉग को अक्षरा का मदद करना ठीक नहीं लगा और वो भाग गया. 

वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षरा डॉगी को ठंड से बचाने के लिए उस पर चादर डाल देती हैं. पर डॉगी अपनी जगह से उठ कर चला जाता है. 


डॉगी का यूं वहां से चला जाना अक्षरा को थोड़ा अपसेट कर गया. इसलिए एक्ट्रेस कहती हैं कि आजकल भलाई का जमाना नहीं है. 

अक्षरा ने ये भी कहा कि मेरी मां ने कहा कि मेरे हाथ में जस नहीं है. इसलिए अब मैं किसी का अच्छा नहीं सोचूंगी. पर ऐसा हो नहीं सकता, क्योंकि मुझे भगवान ने ऐसा बनाकर भेजा है. 

अक्षरा सिंह का वीडियो देखने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. यूजर्स का मानना है कि अच्छे कर्म करने के बाद कोई सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट नहीं करता है. 

 वहीं कई यूजर्स अक्षरा सिंह के सपोर्ट में भी बात करते नजर आए. अक्षरा का बचाव करते हुए लोगों ने उन्हें हार्ट ऑफ क्वीन कहा. 

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का ब्राइडल लुक भी काफी वायरल हुआ था. अक्षरा ने ब्राइडल लुक में उनके म्यूजिक वीडियो 'टिंकिया' का प्रमोशन किया था.