30 Jan 2023 Source - instagram

पवन सिंह को भूलीं अक्षरा सिंह, करने जा रही शादी! बैचलर पार्टी में की मस्ती

किसकी दुल्हनिया बनेंगी अक्षरा

पवन सिंह का अक्षरा सिंह के साथ काफी लंबे समय तक अफेयर रहा था.

भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा के पवन के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप की पूरी दुनिया गवाह है. 

एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के दौरान पावरस्टार पर आरोप लगाया था कि वो उनके साथ मारपीट-गाली गलौच करते थे. 

अक्षरा ने करियर तबाह करने और जान से मारने की धमकी देने जैसा भी आरोप लगाया था. 

इसके बाद से ही अक्षरा सिंह के डेटिंग की चर्चा तो हुई, पर कभी कोई सीरियस रिलेशनशिप सामने नहीं आया.

खबर है कि अक्षरा शादी करने जा रही हैं! हाल ही में उनके पीआर ने एक फोटो शेयर कर कहा कि ‘ये है अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी. इशारा…’.

अब अक्षरा सिंह के पीआर किस ओर इशारा करना चाह रहे हैं. नहीं समझ आया, तो चलिए हम आपको बता देते हैं. 

दरअसल, अक्षरा सिंह शादी करने नहीं जा रहीं बल्कि उनका नया गाना 'टिंकिया' सारेगामापा भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने वाला है.

इस गाने का टीजर लॉन्च किया गया, जहां एक्ट्रेस टावल लपेटे नजर आ रही हैं, जो कि 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.