भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा ही अपनी अदाकारी से लोगों का दिल घायल कर देती हैं.
अक्षरा का खूंखार रूप
इन दिनों इंटरनेट पर उनकी एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस थोड़ा सरप्राइज नजर आ रहे हैं.
वायरल फोटो उनकी आने वाली फिल्म “अक्षरा” का फर्स्ट लुक है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म के फर्स्ट लुक में भोजपुरी एक्ट्रेस हाथ में हसिआ लिए गुस्सैल रूप में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर पता चल रहा है कि फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित होने वाली है.
अक्षरा इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में नारी शक्ति की मिशाल हैं, और फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
इसलिए फिल्म के नाम के रूप में “अक्षरा” से बेहतर कोई टाइटल हो नहीं सकता था.
भोजपुरी एक्ट्रेस फिल्म को लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव का शुक्रिया भी अदा किया.
निर्माता के अलावा उन्होंने निर्देशक देव पांडेय और लेखक राकेश त्रिपाठी का आभार जताया.
एक्ट्रेस का कहना है कि ये फिल्म उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है.