किसकी चाहत में फकीर बनने को तैयार अक्षरा? नदी किनारे कर रहीं सैर
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों किसी की चाहत में फकीर बन गई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramअक्षरा भोजपुरी सिनेमा का वो नाम हैं, जो अपने टैलेंट की वजह से जानी जाती हैं.
इसलिए तो एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ जुड़ने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देतीं.
अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जहां वो नदी की सैर करती नजर आ रही हैं.
वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया- फकीर हम तेरी चाहत के, मैं आप सब को बहुत प्यार करती हूं. जैसे आप हैं वैसे ही रहें.
पिंक कलर के सूट सलवार और दुपट्टे में अक्षरा सादगी और सुंदरता की मिसाल लग रही हैं.
फूलों से सजी इस नांव में शाम के नजारे का दीदार करती अक्षरा ने फैंस का दिल जीत लिया है.
यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि इतना खूबसूरत दिखने का हक आपको किसने दिया.
Pic Credit: urf7i/instagramअक्षरा सिंह की अदाओं पर हर किसी ने प्यार लुटाया. वहीं कई लोगों ने तो कविताएं कह डाली.