लग्जरी गाड़ी छोड़कर एक्ट्रेस ने चलाया रिक्शा, हालत देखकर होंगे हैरान 

4 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर भी काफी बोलबाल है. 

अक्षरा ने चलाया रिक्शा 

आए दिन सोशल मीडिया पर उनका कोई ना कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती है. फिलहाल उनका जो वीडियो सामने आया है, वो देखकर हर कोई हैरान है. 

इंटरनेट पर शेयर हो रहे वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा लग्जरी गाड़ी की जगह रिक्शा चलाती हुई दिख रही हैं. 

उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. सजधज कर वो रिक्शा चलाते हुए पूछ रही हैं- चलो गोरखपुर भ्रमण करने चलो, कोई बैठना चाहता है मेरे साथ, वो भी बिना चाबी का. 

 एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद हर कोई सरप्राइज रह गया. पर जैसे ही उन्हें वीडियो की सच्चाई पता चली, लोगों के होश उड़ गए.

असल में अक्षरा ने वीडियो फन मूड में बनाया है, जिसे में वो रिक्शा में बैठी हुई हैं और पीछे से दो लोग धक्का देकर उसे आगे बढ़ा रहे हैं.

धक्का देने वाले लोग एक्ट्रेस से कह रहे हैं कि मैम अब थक गए.

अक्षरा का वीडियो देखने के बाद आप भी डर गए थे ना?