भोजपुरी पर्दे की सेंसेशन अक्षरा सिंह की पहुंच बॉलीवुड में इंडस्ट्री के दो सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से भी ज्यादा है.
अक्षरा पर फिदा विक्रम भट्ट!
तभी जब भी बॉलीवुड में भोजपुरी के किसी कलाकार का जिक्र होता है, तो उसमें सबसे पहला नाम अक्षरा सिंह का ही आता है.
मशहूर फिल्मकार विक्रम भट्ट ने उनकी अपकमिंग फिल्म '1920 द हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के प्रमोशन के दौरान अक्षरा की जमकर तारीफ की.
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वे अक्षरा सिंह के एटीट्यूड पर फिदा हैं. उन्होंने कहा कि इस गाने में अक्षरा का एटीट्यूड काफी अच्छा है.
उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में एक गाना चल रहा था. अक्षरा जी का गाना था. मैंने देखा यूट्यूब पर ये गाना है. क्या गाना है. क्या एटीट्यूड है उनका. मैं फिदा हो गया.' अक्षरा के इस गाने का नाम 'इधर आने का नहीं' है.
इस दौरान विक्रम ने अक्षरा के एक गाने को गाकर भी सुनाया. यह अक्षरा सिंह के लिए किसी कॉम्प्लीमेंट से कम नहीं था.
अक्षरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विक्रम भट्ट को शुक्रिया कहा है. अक्षरा ने उनकी फिल्म को लेकर भी शुभकामनाएं भी दी.
अक्षरा सिंह भोजपुरी की इकलौती ऐसी स्टार हैं, जिन्होंने आमिर खान से मिल कर उनका इंटरव्यू किया. विजय देवरकोंडा के साथ पटना में स्पॉट की गईं.
अक्षरा ने अपने स्टारडम से पवन और खेसारी जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.