भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. एक्ट्रेस के यूं अचानक जाने से फैंस परेशान हो गए हैं.
आकांक्षा की अचानक हुई मौत से फैंस दुखी हैं. लेकिन साथ ही उनकी हत्या का शक भी जता रहे हैं. आकांक्षा के बॉयफ्रेंड समर सिंह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.
समर सिंह ने गर्लफ्रेंड आकांक्षा दुबे के निधन पर उन्हें याद करते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की बात की. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब खरी-खरी सुनने को मिल रही है.
यूजर्स का कहना है कि समर को कभी आकांक्षा की कद्र नहीं थी. कुछ यूजर्स का मानना है कि आकांक्षा की मौत में समर का हाथ है.
समर सिंह, भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी हस्ती हैं. वो एक एक्टर और सिंगर हैं. होली पर उनका नया गाना 'निक लगे नहीं होलिया' रिलीज हुआ था.
समर ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. साथ ही बहुत से हिट गानों को भी गाया है. आकांक्षा संग वो काफी समय से रिश्ते में थे.
आकांक्षा और समर के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चे हो रहे थे. इस साल वैलेंटाइन्स डे पर एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को इंस्टा पर ऑफिशियल किया था.
समर सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट को देखा जाए तो वो राजनीति से भी जुड़े हुए हैं. हालांकि अजीब बात ये है कि आकांक्षा के साथ उनकी कोई फोटो इंस्टाग्राम पर नहीं है.
आकांक्षा दुबे को 26 मार्च के दिन वाराणसी के एक होटल में मृत पाया गया था. उनका शव पुलिस को पंखे से लटका मिला. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है.