भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुजराती बोलते हुए नजर आ रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस ने बोली गुजराती
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर किया, जिसमें वो गुजराती भाषा के डायलॉग पर लिप सिंकिंग करती हुई नजर आ रही हैं.
आम्रपाली ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, "गुजराती लोगों में 'तारक मेहता' का उल्टा चश्मा देखते हुए बड़ी हुई हूं."
फैंस को आम्रपाली का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर कह रहे हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस गुजराती कैसे बोल रही हैं, तो कोई कह रहा है कि क्या आप भोजपुरी भूल गई हो.
वीडियो में एक यूजर पूछता है, "क्या आप गुजराती हो", इसके जवाब में आम्रपाली कहती हैं, "नहीं मैं गुजराती नहीं हूं." इसके बाद वो गुजराती भाषा में डायलॉग बोलती हैं.
आम्रपाली का ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. उनका कहना है कि 'तारक मेहता' शो देखने की वजह से उन्हे गुजराती भाषा से प्यार हो गया.
आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. जिसके बाद साल 2014 में उन्होनें भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आम्रपाली को हाल ही में उनकी फिल्म 'निरहुआ द लीडर' में देखा गया था. इसके अलावा वो कईं भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं.