शादी के बंधन में बंधे आम्रपाली-निरहुआ? मंडप की फोटो वायरल 

28 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के सबसे चहेते स्टार्स में से एक हैं. दोनों के अफेयर की खबरें भी किसी से छिपी नहीं हैं. 

आम्रपाली-निरहुआ की फोटो वायरल 

अब आम्रपाली-निरहुआ की एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर सभी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. 

वायरल फोटो में भोजपुरी स्टार्स दूल्हा-दुल्हन के लिबास में मंडप के नीचे बैठे दिख रहे हैं. 

दुल्हन के जोड़े में आम्रपाली अपने हमसफर निरहुआ के कंधे पर सिर रखे हुए दिख रही हैं. 

दोनों को मंडप के नीचे दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं इन्होंने शादी तो नहीं कर ली?

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइये. आम्रपाली-निरहुआ ने सात फेरे नहीं लिए हैं. 

असल में वायरल फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मंडप’ का नया पोस्टर है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

वो बात और है कि इनके अफेयर के चर्चे होते रहते हैं, लेकिन ऐसे गुपचुप शादी करके वो फैंस को निराश नहीं करेंगे. 

 वैसे ‘मंडप’ का नया पोस्टर है आपको कैसा लगा?