aamrapali dubey pregnant film daag ego lanchan
12 Feb 2023 Source - Instagram
aajtak logo

देवर से करीब‍ियां बनीं मुसीबत, नई फिल्म में समाज से लड़ती नजर आएंगी आम्रपाली

aamrapali dubey pregnant film daag ego lanchan

आम्रपाली पर लगा लांछन

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

aamrapali dubey pregnant film daag ego lanchan

दाग-एगो लांछन में आम्रपाली पति और देवर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आएंगी. 

aamrapali dubey pregnant film daag ego lanchan

फिल्म का फर्स्ट लुक जबसे जारी हुआ है, तब से ही आम्रपाली के लुक के चर्चे हो रहे हैं.

अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

फिल्म में आम्रपाली रिश्तों के जाल और सवाल में तो घिरी दिख ही रही हैं, साथ ही धुआंधार एक्शन भी करती दिख रही हैं. 

गुंडो को लात-घूंसे जड़ते देख फैंस आम्रपाली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

ट्रेलर से पता चलता है कि आम्रपाली के देवर से अच्छे रिश्ते हैं, जो उनके पति को हजम नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनपर इल्जाम लगता है. 

आम्रपाली के साथ फिल्म में रितेश पांडे चिंटू और विक्रांत सिंह भी लीड रोल में हैं. 

आम्रपाली की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं, देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इसे कितना प्यार देते हैं.