24 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाई स्लिट ड्रेस में आम्रपाली दूबे, अवतार पर दिल हारे फैंस, बोले- भऊजी मारने का इरादा है 

आम्रपाली दूबे का जलवा

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे फैंस का दिल खुश करने में कभी पीछे नहीं रहतीं. सोशल मीडिया पर अब उनका एक नया वीडियो छा गया है.

इस वीडियो में आम्रपाली को ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने स्वैग के साथ वॉक करते देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस की इस वॉक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. खुले बाल, ड्रेस से मैचिंग जूते और चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान लिये आम्रपाली का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

यूजर्स इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. कोई उन्हें भऊजी कह रहा है, तो कोई क्वीन.

एक फैन ने कमेंट किया, 'वाह आम्रपाली जी आपने तो आग लगा दी.' दूसरे ने लिखा, 'मारने का इरादा है क्या भऊजी.' 

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'क्या बवाल कर दिया है इंस्टा पर आपने.' एक अन्य ने लिखा, 'वाह भऊजी एकदम चौचक.'

हाल ही में आम्रपाली दूबे को छत पर केसिया सुखावे चढ़ेलु नाम के गाने के वीडियो में देखा गया था. इसमें उनके साथ समर सिंह थे.

अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए आम्रपाली दूबे के चर्चे होते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेबी बंप वाली फोटो को शेयर कर सभी को चौंका दिया था.

हालांकि बाद में पता चला कि ये तस्वीर उनकी फिल्म से है. आम्रपाली की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है.