आम्रपाली को प्यार में मिला धोखा, टूटा दिल, कैसे बचाएंगी रिश्ता?
आम्रपाली हुईं प्रग्नेंट?
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म दाग एगो लांछन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कुछ वक्त पहले ही आम्रपाली ने फिल्म के लुक की झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देखकर लोग फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे थे.
वहीं अब फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, जिसमें आम्रपाली कशमकश में दिखाई दे रही हैं.
फर्स्ट लुक में प्रेग्नेंट आम्रपाली के कैरेक्टर पर सवाल उठते नजर आए. पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, सीता बन पग-पग पर दिहनी इम्तिहान फिर भी लाग गईल हमरा अस्तित्व पर दाग.
आम्रपाली के साथ फिल्म में विक्रांत सिंह और रितेश पांडे चिटूं भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
फिल्म का पोस्टर देखकर इतना समझा जा सकता है कि इसकी कहानी में आम्रपाली खुद के कैरेक्टर को साबित करती नजर आएंगी.
भोजपुरी फिल्म दाग एगो लांछन का फर्स्ट लुक काफी इंप्रेसिव है, जिसकी हर कोई तारीफ दिख रहा है.
फिल्म के प्रोड्यूसर निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक प्रेमांशु सिंह.
कौन-कौन पोस्टर देखने के बाद आम्रपाली की फिल्म देखने के लिए रेडी है?