22 May 2024
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
सलमान खान का शो बिग बॉस एक बार फिर टीवी पर छाने को तैयार है. 24 अगस्त को सलमान रियलिटी शो का 19वां सीजन लेकर लौट रहे हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
शो में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें से एक भोजपुरी हसीना नीलम गिरी हैं. नीलम, सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
शो शुरू हो उससे पहले एक्ट्रेस के बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं. नीलम उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं. उनके पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
एक्ट्रेस की स्कूलिंग और ग्रेजुएशन पटना से हुई है. उनके दो छोटे भाई और एक बड़ी बहन है. भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वो टिकटॉक वीडियोज बनाती थीं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
पवन सिंह ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ में काम करने का मौका दिया. इसके बाद इंडस्ट्री में उनके लिए रास्ते खुल गए.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
नीलम ने 'बाबुल' फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. इसके बाद उन्हें 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर', 'टुन टुन', 'इज्जत घर', 'कलाकंद' और 'जस्ट मैरिड' जैसी मूवीज में काम करने का मौका मिला.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
वो पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे कई स्टार्स संग काम कर चुकी हैं. ये भी कहा जाता है कि नीलम, निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश यादव संग रिश्ते में थीं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
2024 के लोकसभा चुनाव में जब निरहुआ इलेक्शन कैंपेन कर रहे थे, तब उनके साथ कई बार नीलम को स्पॉट किया गया.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
सोशल मीडिया पर वो अपनी ग्लैमरस अदाओं से हल्ला काटती रहती हैं. देखना होगा कि नीलम बिग बॉस के घर में क्या धमाल मचाती हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_