करोड़ों की कार के मालिक हैं भोजपुरी स्टार्स
BMW और रेंजरोवर के बाद आम्रपाली दुबे की कार कलेक्शन में फॉर्च्यूनर शामिल हो चुकी है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है.
आम्रपाली के अलावा भी कई भोजपुरी स्टार्स हैं जो करोड़ों की गाड़ियों के मालिक हैं.
निरहुआ के पास टोयोटा क्रिस्टा, बीएमडब्ल्यू एक्स5, जगुआर एक्सएफ और मर्सेडीज बेंज जैसे लग्जरी कार हैं.
खेसारी लाल यादव की कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू और लैंड रोवर जैसी कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं.
पवन सिंह के पास Mercedes Benz GLE 250 D है, जिसकी कीमत करीब 75-80 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है.
कुछ वक्त पहले ही रानी चटर्जी ने रेड कलर की मर्सेडीज कार खरीदी थी, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी.
अभिनेता से नेता बने रवि किशन के पास बीएमडब्ल्यू, मर्सेडीज-बेंज, जगुआर और टोयोटा क्रिस्टा है.
इन स्टार्स के कार कलेक्शन से पता चल रहा है कि ये कितनी महंगी और लैविश लाइफ जीते हैं.
हालांकि, ऐसी लग्जरी लाइफ जीने के लिये ये सभी भोजपुरी स्टार्स दिन रात काफी मेहनत भी करते हैं.