8 September 2022 Source - Instagram 

करोड़ों की कार के मालिक हैं भोजपुरी स्टार्स 

BMW और रेंजरोवर के बाद आम्रपाली दुबे की कार कलेक्शन में फॉर्च्यूनर शामिल हो चुकी है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है. 

Source - Instagram 

आम्रपाली के अलावा भी कई भोजपुरी स्टार्स हैं जो करोड़ों की गाड़ियों के मालिक हैं. 

Source - Instagram 

निरहुआ के पास टोयोटा क्रिस्टा, बीएमडब्ल्यू एक्स5, जगुआर एक्सएफ और मर्सेडीज बेंज जैसे लग्जरी कार हैं. 

Source - Instagram 

खेसारी लाल यादव की कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू और लैंड रोवर जैसी कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. 

Source - Instagram 

पवन सिंह के पास Mercedes Benz GLE 250 D है, जिसकी कीमत करीब 75-80 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है. 

Source - Instagram 

कुछ वक्त पहले ही रानी चटर्जी ने रेड कलर की मर्सेडीज कार खरीदी थी, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी. 

Source - Instagram 

अभिनेता से नेता बने रवि किशन के पास बीएमडब्ल्यू, मर्सेडीज-बेंज, जगुआर और टोयोटा क्रिस्टा है. 

Source - Instagram 

इन स्टार्स के कार कलेक्शन से पता चल रहा है कि ये कितनी महंगी और लैविश लाइफ जीते हैं.

Source - Instagram 

हालांकि, ऐसी लग्जरी लाइफ जीने के लिये ये सभी भोजपुरी स्टार्स दिन रात काफी मेहनत भी करते हैं. 

Source - Instagram