20 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

एक्टर ने दूसरी पत्नी को दिया धोखा? तीसरी बीवी-बच्चे संग फोटो वायरल!

एक्टर ने रचाई तीसरी शादी

यश कुमार और निधि झा भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर कपल में से एक हैं, जो अकसर ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहते हैं. 

यश ने पहली पत्नी को तलाक देकर निधि झा से दूसरी शादी की है.  वहीं अब एक्टर की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर किसी को शॉक लगने वाला है. 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में यश कुमार, प्रियंका रेवड़ी संग मंडप में शादी रचाते दिखे.

यश कुमार की दुल्हन बनीं प्रियंका रेवड़ी के चेहरे पर नए सफर की खुशी साफ दिख रही है. वहीं दूसरी ओर यश कुमार शादी के मौके पर कैजुअल कपड़ों में नजर आए. 

 इसके बाद यश कुमार और प्रियंका रेवड़ी की एक और फोटो सामने आई, जिसमें एक्टर हाथ में एक छोटा बच्चा लिए दिख रहे हैं. यश कुमार और प्रियंका रेवड़ी की आंखों से आंसू भी छलक रहे हैं. 


सवाल ये है कि आखिर शादी के बाद यश और प्रियंका की जिंदगी में कौन सा तूफान आ गया, जो वो इतने परेशान नजर आ रहे है. दूसरा सवाल ये है कि क्या यश कुमार ने निधि झा को धोखा देकर तीसरी शादी कर ली है? 

अगर फोटोज देखने के बाद आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. यश कुमार ने ना तो निधि झा को धोखा दिया है. ना ही उन्होंने तीसरी शादी की है. 

यश कुमार और प्रियंका रेवड़ी की वायरल फोटोज उनकी अपकमिंग फिल्म 'सर्वगुण संपन्न' की है, जिसमें एक्टर पहली बार गूंगे के रोल में नजर आने वाले हैं. 

यश और प्रियंका की फिल्म को लेकर काफी बज बन हुआ है. अब देखते हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरतती है.