भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर यश कुमार अपने फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका मिस नहीं करते हैं .इस बार भी वो दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर हाजिर होने वाले हैं.
असल में यश कुमार पर्दे पर ‘चाची नंबर 1’ बनकर दर्शकों की वाहवाही लूटने आ रहे हैं. ‘चाची नंबर 1’ में यश एक महिला का किरदार निभाते दिखेंगे.
ठीक उसी तरह जैसे कमल हासन ने फिल्म ‘चाची 420’ और गोविंदा ने ‘आंटी नंबर 1’ में निभाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘चाची नंबर 1’ की शूटिंग गुजरात के आणंद में शुरू हो चुकी है. यश कुमार ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपने किरदार की झलक दिखाई है.
तस्वीरों में यश कुमार पिंक कलर की साड़ी और गहनों में अलग-अलग पोज देते हुए दिख रहे हैं.
उन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वो भोजपुरी एक्टर यश कुमार हैं. यश अपने किरदार में पूरी तरह रंगे हुए नजर आ रहे हैं.
यश के साथ फिल्म में रक्षा गुप्ता लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी यश कुमार ने लिखी है. वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी पत्नी निधि झा हैं.
यश कुमार ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर निधि झा से दूसरी शादी की है. शादी के बाद दोनों अपनी वर्कलाइफ में काफी फोकस्ड दिख रहे हैं.
एक्टर का कहना है कि ‘चाची नंबर 1’ भोजपुरी सिनेमा की बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाली है.