'सुनो अल्फा मेल वालों, बचके रहो पत्नी को मारा तो कूट डालेगी', बोले एक्टर रव‍ि किशन

27 FEB 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने एनिमल फिल्म से शुरू हुए अल्फा मेल की थ्योरी पर अपनी राय दी है. उनके मुताबिक ये होना ही नहीं चाहिए. 

एनिमल पर रवि का तंज

एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के कैरेक्टर को अल्फा मेल के तौर पर दिखाया गया है. इस पर काफी बहस हो रही है, जहां कई लोगों को इससे दिक्कत है, वहीं कई इसे पसंद भी कर रहे हैं. 

इस पर रवि किशन ने आजतक से बातचीत में अपनी राय दी. एक्टर ने कहा- ये क्या है, ये अल्फा मेल-बीटा मेल, ये होना ही नहीं चाहिए. अल्फा मेल कहां से शुरू कर दी गई है. 

अल्फा जैसे शेर को कहा जाता है, लेकिन वो भी शांत रहता है, ऐसे ही किसी से भिड़ नहीं जाता है. वो कभी नहीं जाता कि हां ये तलवार लेकर मार काट दूं. मैं ही एक अल्फा मेल हूं. 

अल्फा मेल मतलब पत्नी के पैर दबाओ, पत्नी की सेवा करो. मेरा मानना है कि अल्फा मेल वो होता है जो पत्नी के सिर में तेल लगाता है. उसकी सेवा करता हो, उसके पैर छूकर निकलो. 

वो अल्फा मेल नहीं है जो ताव देकर निकल जाए. सुनों अल्फा मेल वालों, अल्फा मेल वही है जो नारी का सम्मान करे. जो ना करे वो नहीं है, ये सब ढकोसले हैं. लोगों के पैदा किए हुए हैं. 

रवि बोले- अभी सत्य बताऊं तो अल्फा मेल तो फीमेल हो चुकी है. अभी सब औरतें हो गई हैं. अब वो समय गया. अब तो थप्पड़ मारोगे तो पत्नी कूट डालेगी. इसलिए ठीक से रहो और इज्जत करो. 

आदमियों का क्या है बस सोच लेता है कि मैं अल्फा मेल हूं और ऐंठ में आ जाते हैं. असल में सब डरते हैं. नारी सशक्तिकरण इतना हो गया है कि अब सबमें भय आ गया है. और ये भय जरूरी है. 

रवि किशन जल्द ही किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज में नजर आने वाले हैं. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी.