24 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
माथे पर तिलक-गले में माला, देवी मां की भक्ति में लीन एक्टर, साधू संग जमीन पर बैठकर खाया खाना
रवि किशन से हुई एक गलती
भोजपुरी एक्टर रवि किशन हाल ही में कामाख्या देवी के मंदिर दर्शन के लिए असम पहुंचे.
फोटोज में हाथ जोड़े दिख रहे रवि किशन ने मंदिर में कामख्या देवी मां के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
रवि ने फोटोज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां उनका नया अंदाज देखते ही बन रहा है.
भोजपुरी सुपरस्टार ने फोटोज को शेयर कर लिखा, 'गुवाहाटी (असम) माता कामाख्या देवी के दरबार में अमृत प्रसाद..!'
एक्टर फर्श पर बैठकर थाली में प्रसाद ग्रहण करते दिख रहे हैं. वहीं उनके बगल में साधू बाबा भी बैठे हुए हैं.
रवि किशन माथे पर तिलक लगाए और गले में फूल माला पहनकर खाना खा रहे हैं. वहीं कई फोटोज में माता की चुनरी भी ओढ़ी हुई है.
लेकिन रवि किशन को लेफ्ट हाथ से खाना खाता देख फैंस काफी शॉक्ड दिखे हैं.
यूजर्स ने लिखा, 'सर लेफ्ट हैंड से खाते हो क्या, ये क्या बात हुई?'.
हालांकि भोजपुरी स्टार का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया. कुछ ने टॉन्ट मारा पर बाकी सभी ने कमेंट्स बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांधे.
रवि किशन एक्टर के साथ ही सिंगर-पॉलिटिशियन भी हैं. हाल ही में उनका होली रे रसिया गाना भी रिलीज हुआ है.
ये भी देखें
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
टॉक्सिक था एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रेंड, मर्दों संग काम करने से थी दिक्कत, बोलीं- उसे...
IPL में एक्टर भूला था शोएब अख्तर का नाम, बना मजाक, क्रिकेटर ने यूं किया था रिएक्ट
करियर के लिए छोड़ा पति, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने देखे बुरे दिन, बोली- गलती हुई