29 Jan, 2023 Source - Instagram

पवन सिंह की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, होगी तीसरी शादी?


पवन सिंह करेंगे तीसरी शादी?

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अकसर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर पवन सिंह लव लाइफ को लेकर हेडलाइंस में आ गए हैं. 

सोशल मीडिया पर पवन सिंह की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो भोजपुरी और बंगाली बाला प्रोमिला घोष के साथ नजर आ रहे हैं. 

पवन सिंह के साथ हंसती-मुस्कुराती नजर आने वाली प्रोमिला ने कैप्शन भी धमाकेदार लिखा है.

भोजपुरी स्टार के साथ फोटो शेयर करते हुए प्रोमिला घोष लिखती हैं, हमारे जान हो आप, भोजपुरी के शान हो आप. होठों पर मुस्कान हो आप, हर दिल में बसने वाले धड़कन हो आप'.

प्रोमिला घोष का कैप्शन पढ़ने के बाद चारों ओर इनके अफेयर की चर्चा होने लगी. अब सच क्या है ये तो पवन सिंह ही बता सकते हैं. 

वहीं दूसरी ओर पवन सिंह दूसरी वाइफ ज्योति सिंह से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दे चुके हैं. हालांकि, अब तक इनका तलाक हुआ नहीं है. 

कई बार ऐसी खबरें आईं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का तलाक भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की वजह से हो रहा है. 

पर स्मृति सिन्हा कई बार ये क्लीयर कर चुकी हैं कि वो और पवन सिंह सिर्फ दोस्त हैं. 

ज्योति सिंह से पहले पवन और अक्षरा सिंह के अफेयर के भी चर्चे थे, लेकिन इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका.