पवन सिंह से अलग होने के बाद दर्द में पत्नी! वाराणसी में बिता रहीं दिन 

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पवन सिंह से अलग होने के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. 

ज्योति सिंह का टूटा दिल 

वो अक्सर ऐसी पोस्ट शेयर करती हैं, जिससे उनके और पवन सिंह के रिश्ते की चर्चा होने लगती है. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में ज्योति सिंह शांत खड़ी होकर झील के बहते पानी को निहार रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने बैकग्रांउड में सैड म्यूजिक भी लगाया है. 

वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'कभी-कभी हम तब भी मुस्कराने की कोशिश करते है जब हम अंदर से पूरी से टूट चुके होते है.'

ज्योति का वीडियो देखने के बाद फैंस उन्हें लेकर थोड़े परेशान दिख रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप पवन भईया से पैचअप कर लीजिए. 

दूसरे फैन ने लिखा आपकी और पवन सिंह की जोड़ी बेस्ट है. आपको फिर से साथ आ जाना चाहिए. ये पहला मौका नहीं है, जब ज्योति सिंह सैड पोस्ट शेयर की है. 

इससे पहले भी वो रिश्ते, प्यार, ब्रेकअप और शादी को लेकर ना जानें कितनी पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. 

ज्योति सिंह को अक्सर ट्रैवल करते हुए भी देखा जाता है. इन दिनों वो शिव नगरी वाराणसी में हैं, जहां वो अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को बेहतर कर रही हैं. 

पवन सिंह और ज्योति की शादी 2018 में हुई थी. पिछले साल दोनों ने कोर्ट में तलाक अर्जी दी थी. हालांकि, अब तक इनका तलाक हुआ नहीं है.