26 Jan 2023
Source - instagram
दीया जलाए पवन सिंह के इंतजार में पत्नी ज्योति? बोलीं- तुम छुप सकते हो...
पवन सिंह के इंतजार में दूसरी पत्नी!
पवन सिंह का उनकी दूसरी पत्नी से तलाक का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ऐसे में पॉवर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह जब भी अपनी फोटोज शेयर करती हैं, तो फैंस उस पर अपना अलग ही रिएक्शन देते हैं.
ज्योति कभी बिना सिंदूर लगाए फोटो शेयर करती हैं, तो कभी अलग अलग स्टाइल में ड्रेसअप हुए दिखती हैं.
वहीं ज्योति की फोटोज का कैप्शन भी इतना लाजवाब होता है कि मानों अपने दिल की बात कहना चाह रही हों.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, ज्योति ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की, लेकिन फैंस का ध्यान उनके कैप्शन पर गया.
ज्योति फोटोज में सूट पहने अंधेरे में दीया जलाए, उसी ओर सोचने के अंदाज में बैठी दिख रही हैं.
उन्होंने कैप्शन लिखा- अंधेरे से डरना नहीं, यही वो जगह है जहां तुम छुप सकते हो.
ज्योति की फोटो और कैप्शन को देख यूजर्स को लग रहा है कि वो पति पवन सिंह के इंतजार में ऐसे बैठी हैं.
यूजर्स कह रहे हैं कि भाभी भईया के पास चली जाइये, वो भी आपको बहुत मिस करते हैं.