फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हमेशा ही अपने फैन्स को सरप्राइज देते हैं.
क्यों हुआ पवन सिंह का ऐसा हाल?
इस बार भी दिया है. पवन को हमेशा ही रौबीले मूंछ और दाढ़ी अवतार में ही देखा गया है.
पर इस बार एक्टर ने क्लीन शेव लुक शेयर किया है. पर इसमें एक्टर की हालत काफी खराब नजर आ रही है.
जो फोटोज पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उन्हें देखकर फैन्स काफी हैरान- परेशान हो गए हैं.
पवन फटे-पुराने, मैले-कुचैले कपड़े, हाथ में टूटी हुई चप्पल, चेहरे पर चोट के निशान, खून में सने दिख रहे हैं.
ऐसे में फैन्स का सबसे पहले अपने चहेते एक्टर से पूछना यह है कि आखिर ऐसा हुआ क्या है जो उनकी यह हालत हो गई है?
पर आपको जानकारी के लिए बता दें कि पवन सिंह का यह लुक उनकी आने वाली नई भोजपुरी फिल्म 'जियो मेरी जान' का है.
एक सीन के दौरान का यह फोटो है जो पवन से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू हुई है. जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले यह मूवी तैयार की जा रही है.
फिल्म में अहम भूमिका में पवन सिंह के अलावा रूपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, साहिल शेख, निशा पांडेय भी नजर आने वाले हैं.