Source: Instagram
19 Feb 2023
होली खेलते हुए एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए पवन सिंह, कैमरे के सामने लुटाया प्यार, Video वायरल
रोमांटिक हुए पवन सिंह
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर माने जाते हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
पवन सिंह ने होली के त्योहार से पहले ही फैंस को खास तोहफा दे दिया है. एक्टर ने होली सॉन्ग 'रंग ठोपे ठोप' रिलीज किया है.
रंग ठोपे ठोप में पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पवन सिंह और श्वेता महारा होली खेलते-खेलते एक दूसरे संग रोमांटिक हो जाते हैं.
होली के गाने में पवन सिंह और श्वेता का रोमांस फैंस की धड़कनों को तेज कर रहा है.
दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि रिलीज के साथ ही गाना हिट हो गया है.
Video Credit: Instant Bollywood
पवन सिंह के डैशिंग लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर का रोमांटिक अंदाज फैंस को घायल कर रहा है.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्ट्रेस श्वेता महारा ने भी अपने डांस और ग्लैमरस स्टाइल से लोगों का मन मोह लिया है.
Video Credit: Instant Bollywood
पवन सिंह के गाने रंग ठोपे ठोप ने महज 5 दिन में 9.6 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
Video Credit: Instant Bollywood
पवन सिंह का होली सॉन्ग 'रंग ठोपे ठोप' यूट्यूब पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है.
Video Credit: Instant Bollywood