8th December 2022 Source - Instagram

आम्रपाली को छोड़कर निरहुआ ने पेड़ के नीचे इस एक्ट्रेस संग किया रोमांस

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है.


आम्रपाली-निरहुआ रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.


पर अब लगता है कि निरहुआ की जिंदगी में आम्रपाली की जगह किसी और एक्ट्रेस ने ले ली है.


भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने अपने सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो निरहुआ के साथ दिखाई दे रही हैं.


तस्वीरों में नीलम गिरी और निरहुआ को पेड़ के नीच बैठ कर आराम करते हुए देखा जा सकता है.


निरहुआ जींस-शर्ट पर चश्मा लगाकर टशन में बैठे दिख रहे हैं. 


अगर आप ये सोच रहे हैं कि निरहुआ और आम्रपाली की दोस्ती टूट गई है, तो थोड़ा रुक जाइये.


आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी टूटी नहीं है. असल में निरहुआ, नीलम गिरी के साथ 'रिश्तों का बंटवारा' की शूटिंग में बिजी हैं. 


दोनों भोजपुरी स्टार्स की ये तस्वीरें फिल्म की शूटिंग की हैं. इसलिये निरहुआ और आम्रपाली के फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है.