3 October 2022 Source - Instagram

3 फीट के एक्टर का बड़ा कमाल

केके गोस्वामी टीवी, बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. 

Source - Instagram

अपने टैलेंट के दम पर केके गोस्वामी ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. हांलाकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. 

Source - Instagram

केके गोस्वामी का असली नाम कृष्णकांत है और वो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. 

Source - Instagram

एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने से पहले वो गांव में छोटा सा स्टूडियो चलाया करते थे. 

Source - Instagram

 केके गोस्वामी का कद छोटा था. मगर उनके सपने बड़े थे, जिनकी बदौलत वो हर दिन आगे बढ़ते रहे. 

Source - Instagram

एक्टर बनने के लिये वो मुंबई आ गये, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी. 

Source - Instagram

पैसों की तंगी होने की वजह से केके गोस्वामी बीयर बार में नौकरी करने पहुंच गये, पर वहां उन्हें गार्ड ने डंडे मारकर भगा दिया. 

Source - Instagram

मुश्किल दिनों में एक्टर ने सिर्फ पानी पीकर भी अपने दिन गुजारे हैं. 

Source - Instagram

 पर वो कहते हैं कि जहां चाह वहां राह, केके गोस्वामी भी हिम्मत नहीं हारे और आगे बढ़ते गये. आज उन्हें दुनिया जानती है. 

Source - Instagram