हाथ में मुर्गी पकड़कर रोमांस कर रहे खेसारी, यूजर्स बोले- उसे छोड़ो
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस पूनम दुबे के साथ इस तरह से रोमांटिक हुए कि ट्रोल हो गए.
खेसारी के हाथ में एक मुर्गी लटकी हुई है, जो यूजर्स का गुस्सा भड़काने के लिए काफी है.
यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, यहां तक कि PETA वालों को बुलाने की बात कह रहे हैं.
अपनी ही फिल्म के गाने पर पूनम के साथ रोमांस फरमाते खेसारी का ये वीडयो पूनम ने ही अपने इंस्टा पर अपलोड किया.
पूनम ने वीडिया का कैप्शन दिया- दढ़िया बढ़िया लागेला, शूटिंग का समय, मजेदार वक्त खेसारी जी के साथ.
अब रील देखकर फैंस को एक्टर्स की कैमिस्ट्री तो भाई लेकिन साथ ही में खेसारी के हाथ से लटकी मुर्गी को देखकर दया ज्यादा आई.
लोगों ने कमेंट कर कहा- मुर्गा को प्रताड़ित कर रहे हो, कम्प्लेंट हो जाएगी और केस हो जाएगा.
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- पेटा वालों को पता चला तो...जानवरों को प्रताड़ित करने पर सीधा केस हो जाएगा.
साथ ही कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा- ऐसे लटकाया हुआ है, मुर्गी जिंदा है या मर गई.
Pic Credit: urf7i/instagram