शादीशुदा खेसारी को हुआ नम्रता मल्ला से प्यार, बोले- सपनों में आएंगी
खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी को इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramखेसारी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं तो वहीं नम्रता उभरता सितारा, जिसे हर कोई देखना पसंद करता है.
नम्रता ने खेसारी के साथ ही दो घूंट गाने से डेब्यू किया था, इसके बाद इस जोड़ी के कई सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं.
दोनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूट पर स्पॉट हुए. जहां नम्रता संग रिक्शे पर बैठे खेसारी उनकी जमकर तारीफ करते दिखे.
वीडियो में खेसारी ने कहा कि नम्रता की खूबसूरती गुलाब की तरह है, जिसे सिर्फ देखा जा सकता है, छुआ नहीं.
खेसारी ने कहा- किसी को भी इनसे प्यार हो जाएगा. मुझे हो गया है, अब क्या करूं.
खेसारी लाल यादव आगे बोले कि अब ये जा रही हैं, तो मेरे सपने में तो आएंगी ही.
खेसारी ने नम्रता की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि ये बहुत आगे जाएंगी. मैंने इन्हें हमेशा अप्रोच किया है.
Pic Credit: urf7i/instagramखेसारी और नम्रता की ये बॉन्डिंग फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है, यूजर्स पूछ रहे हैं-फिल्म कब आ रही है.