4 जनवरी 2022 PC: instagram

शादीशुदा खेसारी को हुआ नम्रता मल्ला से प्यार, बोले- सपनों में आएंगी

खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी को इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खेसारी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं तो वहीं नम्रता उभरता सितारा, जिसे हर कोई देखना पसंद करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नम्रता ने खेसारी के साथ ही दो घूंट गाने से डेब्यू किया था, इसके बाद इस जोड़ी के कई सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूट पर स्पॉट हुए. जहां नम्रता संग रिक्शे पर बैठे खेसारी उनकी जमकर तारीफ करते दिखे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वीडियो में खेसारी ने कहा कि नम्रता की खूबसूरती गुलाब की तरह है, जिसे सिर्फ देखा जा सकता है, छुआ नहीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

खेसारी ने कहा- किसी को भी इनसे प्यार हो जाएगा. मुझे हो गया है, अब क्या करूं. 

खेसारी लाल यादव आगे बोले कि अब ये जा रही हैं, तो मेरे सपने में तो आएंगी ही. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खेसारी ने नम्रता की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि ये बहुत आगे जाएंगी. मैंने इन्हें हमेशा अप्रोच किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

खेसारी और नम्रता की ये बॉन्डिंग फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है, यूजर्स पूछ रहे हैं-फिल्म कब आ रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram