खेसारी लाल का ट्रांसफॉर्मेशन, बदल गया लुक
एक्टर खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के किंग माने जाते हैं, फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामखेसारी इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामभोजपुरी किंग खेसारी इन दिनों अपनी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग में जुटे हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामये फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है, वजह है सिर्फ और सिर्फ खेसारी लाल यादव का जलवा.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामखेसारी का लुक इस फिल्म में इतना जबरदस्त है कि आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामहाथ में घातक हथियार, हाइलाइट किए बाल, हेवी बियर्ड लुक, शेड्स, मुंह में सिगरेट और गजब की बॉडी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामखेसारी ने इस लुक को पाने के लिए हर दिन जी तोड़ मेहनत की है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामपिछले कुछ सालों में खेसारी में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामखेसारी पहले इतने सिंपल दिखते थे कि शायद आप भी अगर अब उन्हें देखते तो पहचान नहीं पाते.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामफैंस इस लुक से इतने इम्प्रेस हैं कि खेसारी को साउथ स्टार विजय थलापति से भी कम्पेयर कर रहे हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामफैंस की माने तो खेसारी इतने दमदार लग रहे हैं कि बॉलीवुड को भी टक्कर दे सकते हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम