भोजपुरी सिनेमा की 'लेडी अमिताभ बच्चन' के 'गॉडफादर' बने खेसारी
खेसारी लाल यादव की जोड़ी इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह के साथ खूब पसंद की जा रही है.
लेकिन एक वक्त था जब यामिनी के साथ कोई भी एक्टर काम नहीं करना चाहता था.
क्या आप जानते हैं, यामिनी सिंह को भोजपुरी सिनेमा का लेडी अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि यामिनी की हाइट 5 फीट 11 इंच है, जो इंडस्ट्री में किसी हीरो से भी ज्यादा है.
ये ही वजह है कि यामिनी के साथ कोई काम नहीं करना चाहता था, लेकिन खेसारी उनके गॉडफादर बने बैठे हैं.
खेसारी की मुरीद यामिनी ने उनके लिए एक थैंक्यू पोस्ट भी लिखा था, जहां उन्होंने एक्टर की भर भर के तारीफ की थी.
जहां कभी यामिनी उनको पसंद तक नहीं करती थीं, आज आलम ये है कि वो बैक टू बैक उनके साथ म्यूजिक वीडियोज कर रही हैं.
यामिनी ने अपने करियर की शुरुआत में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन पहचान नहीं मिल पाई.
लेकिन खेसारी के साथ नाम जुड़ते ही वो लाइम लाइट में आ गईं. यामिनी एक्टर की फिल्म गॉडफादर में लीड रोल कर रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram